मां शबरी श्री राम के परम भक्त ही नही,बल्कि समाज के आईना,, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान
प्रतापपुर समेत विभिन्न भागो मे गुरूवार दोपहर आचानक बादलो की तेज गडगडाहडडट ,ओलावृष्टी व मुसलाधार बारिस ने अफरा तफरी मचा दिया।लोगो मे आचानक दौडा दौडी होने लगा।देखते ही देखते बादलो की तेज गडगडाहट, ओलावृष्टी के बाद पत्थर गिरने लगा ,तथा मुसलाधार बारिस शुरू हो गया।तेज हवा ,बर्फबाजी से कई के स्बेस्टर के मकान का छज्जा उड गया।कितने पेड के गिरने का समाचार है।इस बैमौशम बारिस ने लोगो को बहुत ही प्रभावित कर दिया।इस बारिस व बर्फबाजी से ठंड बढने की संभावना बढ गई है।साग सब्जी सहित दलहन की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है।वही ईट व्यवसायिक वाले लोगो ने भी कच्चे ईट की नुकसान होने की बात कही है।
add a comment