Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 8, 2025
Chatra News

महाशिवरात्रि में शोभा यात्रा निकालने को लेकर पूजा समिति ने ग्रामीणों के साथ किया बैठक

प्रतापपुर प्रखंड के बभने चंडी स्थान में सोमवार को महाशिव रात्रि शोभा यात्रा एवं झाकी निकालने को लेकर बभने एक बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद हजारीबाग विभाग सत्संग प्रमुख सतीश गुप्ता ने किया।जबकि संचालन रूपेश कुमार ने किया ।बैठक में पूजा समिति,विश्व हिन्दू परिषद व ग्रामीणों ने महाशिवरात्रि के मौके पर शोभा यात्रा व झांकी निकालने को लेकर चर्चा किया, तथा मंगलवार को शोभा यात्रा व झांकी निकालने सहित कई कार्यक्रम करने का निर्णय लिया ।मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के सतीश गुप्ता ने बताया कि मंगलवार 12 बजे से शिव जी और पार्वती जी की झाकी निकाला जाएगा।जिसमें शोभा यात्रा व झांकी गाजे बाजे के साथ पूरा धूम धाम से निकाली जाएगी । शोभा यात्रा व झांकी प्रतापपुर के बभने चंडी स्थान से प्रतापपुर पुराना शिव मंदिर तक जाऐगी।मंदिर के प्रांगन मे ही शिव विवाह और जयमाला का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा झाकी में 5000 की संख्या में पुरूष,महिला,युवक,युवतियां,बच्चें व श्रद्धालु भाग लेंगे । सत्येंद्र प्रसाद

Leave a Response