प्रतापपुर महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मंगलवार को भव्य शोभा यात्रा व झांकी निकाली गई।यह शोभा यात्रा व झांकी बभने चंडी स्थान के महाशिवरात्रि पूजा कमिटी के सदस्यो के द्वारा आयोजित किया गया ।शोभा यात्रा व झांकी बभने चंडी स्थान से होते हुये सोनवर्षा,ब्लौक कॉलोनी पथ होते हुये प्रतापपुर मुख्य बाजार होते हुये बूढवा महादेव मंदिर तक निकाली गई ।इस शोभा यात्रा मे पांच हजार महिला, पुरूष, युवक ,युवतियां व ग्रामीण श्रद्धालुओ ने हिस्सा लिया।मौके पर श्रद्धालुओ ने जय महादेव का जयजयकार करते हुये डिजे,गाजे बाजे के साथ नृत्य करते हुये भ्रमण कर बूढवा महादेव पहुंचे।बूढवा महादेव मंदिर कमिटी के द्वारा भव्य शंकर व पार्वति का जय माला व विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।बाराती या वर पक्ष की ओर से बभने चंडी स्थान के हजारो श्रद्धालु थे जबकि शराति या वधू पक्ष से बूढवा महादेव मंदिर के श्रद्धालु थे।शंकर पार्वति की विवाह के बाद भव्य भंडारे का आयोजन बूढवा महादेव मंदिर के कमिटी के द्वारा किया गया।इस भव्य भंडारे मे वर व वधू पक्षो के लोगो ने भंडारे मे शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया ।इस कार्यक्रम मे शंकर पार्वति की जयमाला व विवाह कार्यक्रम में दस हजार संख्या मे श्रद्धालु शामिल हुये।कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्व हिन्दू परिषद के सतीश गुप्ता,बजरंग दल के ऋषि कुमार, कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष मोती पासवान, पूजा समिति के कुणाल कुमार, रूपेश कुमार,मनोज कुमार, झूरी पासवान, योगी लाल,अमर लाल,मनोज कुमार सिन्हा,जयशंकर सिन्हा,दामोदर चन्द्रवंशी,दिलीप कुमार सिन्हा, बीरेन्द्र सिन्हा, सौरव कुमार सिन्हा समेत कई अन्य लोग शामिल थे। सत्येंद्र कुमार
add a comment