Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

महारुद्र यज्ञ में प्रतिदिन किया जा रहा भव्य भंडारे का आयोजन

 प्रतापपुर(चतरा):-प्रखंड अंतर्गत प्रतापपुर हाई स्कूल के मैदान में चल रहे ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ को लेकर यज्ञ के छठवें दिन महाभंडारे का आयोजन प्रतापपुर निवासी राजाराम प्रसाद सौंडिक उर्फ खुन्नू तथा योगियारा निवासी संतोष कुमार सिंह उर्फ चुन्नू जी के द्वारा किया गया। वहीं शाम को भंडारे में खीर का वितरण प्रसाद के रूप में किया गया भंडारे में खीर के लिए 51 किलो दूध , 5–5 किलो चीनी तथा चावल का दान प्रतापपुर के रहने वाले महेंद्र मिस्त्री के द्वारा किया गया है।

   भंडारे में भोजन की व्यवस्था में कई श्रद्धालु अपना तन मन धन से योगदान तो दे हीं रहे हैं साथ हीं साथ दर्जनों श्रद्धालु आटा गूंथते, लोई बनाने, पुड़ी बेलने व छानने , खीर तैयार करने, पतल चलाने आदि सहित पूरी व्यवस्था बनाने में तथा श्रद्धालुओं को प्रेम पूर्वक भंडारा का प्रसाद बांटने में दिन रात लगे देखे जा रहे हैं। 

 आज के भंडारे में सहयोग देने वालों में पूर्व मुखिया रीना देवी, रेखा सिन्हा,रिंकू देवी, मनोरमा देवी, रेणु देवी, अनुज प्रसाद (छतरपुर) , मिथलेश कुमार सोनू, विकास कुमार , प्रदीप ठाकुर,कमल किशोर, अंकित कुमार सोनू, नितेश कुमार, धीरज कुमार, अंकित कुमार, सौरभ गुप्ता, शुभम कुमार, गौतम कुमार सौंडिक, आशीष कुमार इत्यादि की अहम भूमिका रही। 

 मालूम हो कि 22 फरवरी कलश यात्रा से शुरू हुए महारुद्र यज्ञ के साथ ही प्रतिदिन महाभंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

*महा भंडारा आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं के बीच मची है होड़*

 महायज्ञ में भक्ति की ऐसी बयार बह रही है की कई श्रद्धालुओं में महाभंडारा का आयोजन कराने से लेकर महाभंडारा में दान देने की होड़ देखी जा रही है। 

 

 महाभंडारे में प्रसाद का वितरण सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक प्रतिदिन किया जाता है।

प्रतापपुर,विकास कुमार

Leave a Response