मसूरिया गांव के 35 वर्षीय मजदूर की छत्तीसगढ़ के रायपुर में सड़क दुर्घटना में हुई मौत गांव में छाया मातम। आए दिन हो रही है प्रवासी मजदूरों की मौत छोटी-छोटी गांव से दर्जनों मजदूर रोज करते हैं पलायन
चतरा :-गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारियातु पंचायत के मसूरिया गांव निवासी के टेकन यादव का 35 वर्षीय पुत्र अशोक यादव की छत्तीसगढ़ के रायपुर में मौत हो गई।युवक की मौत की खबर सुन परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।साथ ही गांव में मातम छा गया है।युवक छत्तीसगढ़ के रायपुर में इटली ढोसा के दुकान में काम करते थे और वह शादी पार्टी में ऑर्डर पर जाते थे ऐसे ही रविवार को एक पार्टी के आर्डर पर गए थे और सोमवार को सुबह वापस लौट रहे थे इसी क्रम में सामने से एक ट्रक ने उसकी म्यूजिक गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।परिजनों ने बताया कि अशोक छठ पर्व मना कर हाल ही में छत्तीसगढ़ गए थे और पार्टी से लौटने के क्रम में उनके म्यूजिक गाड़ी में सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।बताया जाता है कि अशोक घर का एक सहारा था,उसके 8 वर्ष के एक पुत्र और एक पाँच वर्ष की पुत्री है जो विकलांग है।युवक कीअचानक मौत की खबर सुन परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।मालूम हो कि हर दिन छोटे-छोटे गांव से दर्जनों मजदूर दूसरे राज्य जीवन यापन करने को पलायन कर रहे हैं।जबकि मजदूरों के पलायन करने से रोकने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है।
संवादाता मोहम्मद कुद्दूस आलम