चतरा:-मयूरहंड थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने करमा गांव में दीपावली त्यौहार पर बिरहोर परिवारों के बीच किया मिठाई वितरण कर और खुशियां मनाई.थाना प्रभारी रामबृक्ष राम ने सोमवार को अपने पुलिस कर्मियों के साथ बिरहोर गांव पहुँच कर परिवारो की स्थिति से अवगत हुए साथ ही घर घर पहुँच कर लोगों के बिच मिठाई बांट कर दीपावली के बधाई व शुभकामनाएं दिया.थाना प्रभारी रामबृक्ष राम ने बताया कि झारखंड के धरोहर के रूप में बिरोहर परिवार को माना जाता है दीपावली त्यौहार पर इनके गांव घर पहुँच कर मिठाई बांटने में काफी परिवार लोग खुश नजर आये सबसे ज्यादा छोटे बच्चे,उन्होंने बच्चों व उनके परिजनों को शिक्षा का पाठ पढ़ाया कहा कि बच्चों को हर रोज स्कूल भेजे उनके पढ़ाई में मयूरहंड पुलिस हर संभव मदद करेगी,बच्चों के अभिभावकों को शराब के सेवन नहीं करने व इससे शरीर के साथ साथ परिवारों के जीवन काल मे होने परेशानी से अवगत कराया कई लोगों ने शराब नही पीने भरोसा पुलिस को दिया
add a comment