Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

मनरेगा योजना में जम कर हो रही है जेसीबी मशीन का इस्तेमाल,मनरेगा मजदूरों को नहीं मिल पा रही है काम दूसरे राज्य पलायन करने को मजबूर

गिद्धौर (चतरा):प्रखंड में इन दिनों मनरेगा योजना में जमकर लूट मची है। प्रखंड के मंझगांवा पंचायत स्थित सूर्याटांड,बारिसाखी,दुवारी,बारियातु,पहरा सहित गिद्धौऱ पंचायत में संचालित मनरेगा योजना में जेसीबी मशीन का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है।बताया जाता है कि रात के अंधेरे में रातों-रात डोभा व तालाब का निर्माण किया जा रहा है।वैसे में मनरेगा के मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। जबकि बिचौलिए फर्जी डिमांड करा कर पैसे की बंदरबांट कर रहे हैं।इस कार्य में मनरेगा कर्मियों की मिली भगत बताई जा रही है।वहीं दूसरी तरफ रोजगार के अभाव में मनरेगा मजदूर प्रत्येक दिन दूसरे प्रदेश पलायन कर रहे हैं। बताया जाता है की बिचौलिये व ठेकेदार तत्व के लोग बीपीओ के हस्तांतरण का लाभ उठा रहे हैं।चुकी नव पदस्थापित बीपीओ मंगलवार को योगदान दिया है।प्रखंड विकास पदाधिकारी फिलहाल छुट्टी पर हैं।

Leave a Response