चतरा:-गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर में बीपीओ अजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक किया।बैठक में उपस्थित कर्मियों को बीपीओ ने प्रखंड में संचालित मनरेगा योजना में कार्य के अनुसार भुगतान कर योजना को प्राथमिकता के आधार पर अभिलेख बंद करने का निर्देश सम्बंधित रोजगार सेवकों को दिया।प्रधानमंत्री आवास योजना में मनरेगा योजना के तहत मजदूरों का डिमांड करने,मनरेगा मजदूरों का शत-प्रतिशत आधार इंट्री करने सहित कई निर्देश दिया।साथ ही बैठक में उपस्थित मनरेगा कर्मियों को बीपीओ ने कहा कि प्रखंड कार्यालय परिसर में 12 नवम्बर को डालसा के तहत शिविर आयोजित किया गया है।शिविर में मनरेगा के स्टॉल लगाया जायेगा।जिसकी तैयारी के साथ समय पर कार्यालय पहुंचने का निर्देश सम्बंधित कर्मियों को दिया है।बैठक में रोजगार सेवक गोविंद दांगी,रोहित कुमार यादव,टेक्नारायण राम,सुनील कुमार सहित कई उपस्थित थे।
संवादाता मोहम्मद कुद्दूस