चतरा :-गिद्धौर प्रखंड के मंझगांवा पंचायत सचिवालय परिसर में सोमवार को बीज वितरण सह किसान गोष्ठी शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंचायत के करीब 150 किसानों के बीच 2250 किलोग्राम चना बीज का वितरण किया गया। जबकि दर्जन भर जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड को देखते हुए कंबल का भी वितरण किया गया। चना बीज का वितरण प्रमुख अनीता यादव, मुखिया सरिता देवी,उपप्रमुख प्रीतम यादव व पंचायत सचिव चितरंजन शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। किसानों ने बताया कि इस बार समय से विभाग द्वारा चना बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।जो काफी सराहनीय है।शिविर में कृषि विभाग के कर्मियों के साथ साथ पंचायत के सैकड़ों महिला-पुरुष किसान शामिल थे।
संवादाता मोहम्मद कुद्दूस आलम
add a comment