Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

भू रैयतों के द्वारा NTPC टंडवा से तीन सुत्री मांगो को पूरा करने हेतु पिछले 11जनवरी 2021से अनवरत आज भी जारी रहा

टंडवा विस्थापित विकास संघर्ष समिति के बैनर तले छः गांव के भू रैयतों के द्वारा NTPC टंडवा से तीन सुत्री मांगो को पूरा करने हेतु पिछले 11जनवरी 2021से अनवरत आज भी जारी रहा। आज के बैठक की अघ्यक्षता सोहर पासवान एवं संचालन गाडीलौंग पंचायत समिति सदस्य सह चतरा जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष तिलेश्वर साव ने किया।दिनांक 17.02.2022 को हरवो हथियार के साथ विसाल रैली एवं दिनांक 23.02.2022 को तीन सूत्री मागों के समर्थन में NTPC टंडवा के संपूर्ण निर्माण कार्य को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने कि सूचना सभी विभागों को दे दी गई है जिसकी मूल प्रति श्रीमान को साथ संलग्न है।आज कि बैठक में समिति के संयोजक कृष्णा साहू,जत्तू गोप,चांदो महतो, भीमनारायण ठाकुर, जगदीश साव,रफीक अंसारी, करम यादव, कैलाश साव,दयानंद सोनी,रामचंद्र सोनी, सकुर मियाँ, खलील मियां, हरिवंश यादव, जुगवा देवी, किरण साहा,धरमी देवी, कासीम मियां,उर्मिला देवी, उषा खातुन, जैबून निशा,फातमा खातून, समेत सैकडों कि संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।

 

Leave a Response