Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

भीथा गांव के बैगा- बिरहोर को बीडीओ के आदेश पर बनाया गया नि :शुल्क आधार

प्रतापपुर प्रखंड के अतिपिछडे व बैगा बिरहोर के गांव भीथा में शुक्रवार को बैगा बिरहोर व उनके बच्चों को नया आधार ,आधार अपडेट किया गया ।भीथा गांव के बैगा बिरहोर का यह आधार उनको राशन लेने में हो रही बाधा व उनके बच्चो को विद्यालय के द्वारा बैंक में खाता खोलने मे हो रही परेशानी को देखते हुये प्रखंड विकास पदाधिकारी मूरली यादव के निर्देश पर ब्लौक ऑपरेटर गौतम कुमार के द्वारा निशुल्क आधार शिविर लगाकर बनाया गया । मौके पर ऑपरेटर गौतम कुमार ने बताया कि गांव में नेटवर्क नही रहने से आधार अपडेट करने मे परेशानी होती है।इसके आलाबे भीथा गांव में बिजली नही होने पर छोटा जेनरेटर के द्वारा बिधुत उपलब्ध कर 70 बैगा बिरहोर का आधार बनाया गया तथा कई अन्य लोगो को आधार अपडेट किया गया । सत्येंद्र कुमार

Leave a Response