Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न ,नव मतदाता सम्मेलन आयोजित करने का लिया गया निर्णय।

गिद्धौर (चतरा) भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को प्रखंड के बलबल बागेश्वरी मंदिर के समीप सामुदायिक भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बबलु कुमार साव व संचालन महामंत्री मिथलेश सिंह ने किया। बैठक में आगामी 12 एवं 13जुन को विधानसभा स्तरीय सभी मोर्चों का संयुक्त रुप से होने वाले सम्मेलन,लाभार्थी सम्मेलन,बाईक रैली समेत कई कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने का निर्णय लिया गया है।बैठक को भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष पुरा होने पर चल रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत सभी कार्यक्रम को दृढ़ता से किया जाय।एवं प्रखंड के सभी बुथ पर जाकर नये मतदाताओं से संपर्क कर संगठन के विचारधारा के प्रति प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक युवाओं को शामिल होने का आग्रह किया जाय।बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा,ओबीसी मोर्चा हजारीबाग जिला प्रभारी बिंदेश्वरी यादव, लालधारी यादव, प्रेमचंद यादव,युवा मोर्चा के पदाधिकारी बिकास कुमार यादव, रंजीत गुप्ता,अनील गुप्ता,संतोष कुमार,नीतीश कुमार,विजय रविदास,सरयु पांडेय,रंजीत कुमार यादव,बिजल रविदास, समेत कई अन्य शामिल थे।

Leave a Response