Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

भामाशाह जयंती एवं भामाशाह की प्रतिमा का लोकार्पण धूमधाम से किया गया

 Chatra :अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा चतरा के तत्वाधान में भामाशाह जयंती एवं भामाशाह की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड श्री रघुवर दास की गरिमामय उपस्थिति में किया गया अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के द्वारा साहू धर्मशाला लिपदा के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में पेट्रोल पंप चतरा से भामाशाह के प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण करते हुए अखिल भारतीय तैलिक साहू समाज के हजारों महिला और पुरुषों ने कार्यक्रम में भाग लिया   कार्यक्रम की शुरुआत   भामाशाह के मूर्ति के अनावरण के साथ-साथ दीप प्रज्वलन एवं स्वर्गीय शंकर साहू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा चतरा के जिला अध्यक्ष श्री लाल साहू जी के द्वारा स्वागत एवं अध्यक्ष भाषण के साथ कार्यक्रम का विषय प्रवेश किया गया श्री जुलाल प्रसाद साहू ने पंचायत से लेकर के जिले तक की संगठन के स्वरूप एवं सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के कार्यों के बटवारा के साथ-साथ उनके कार्य उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से अतिथि पधारे हुए थे अखिल भारतीय तैलिक साहू समाज से आने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी ने इस कार्यक्रम में भामाशाह की दानवीरता को अपने जीवन में उतारने का सलाह दिया महाराणा प्रताप अकबर से लोहा ले रहे थे तभी उन्हें घोर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा और अपने सैनिकों को संगठित रखने के लिए कोस की कमी से जूझना पड़ा ऐसे समय में भामाशाह अपने खजाने को महाराणा प्रताप के लिए और पूरे मातृभूमि की सुरक्षा के लिए दान दे दिया  समाज के प्रबुद्ध वक्ताओं ने भामाशाह के जीवन के साथ-साथ  समाज में जन्म लेने वाले एवं अपने जीवन को समाज के लिए कुर्बान कर देने वाले विभिन्न समाजसेवियों के जीवन से भी सीख लेने की सलाह दी चतरा के धरती के लिए कुर्बान होने वाले स्वर्गीय शंकर साहू एवं समाज के लिए कुर्बान होने वाले स्वर्गीय तिलेश्वर साहू से भी सीखने की सलाह दी गई

 पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने समाज में एक कोस विकसित करने की सलाह दिया और कहा समाज में व्याप्त कुरीतियों से लड़ने के लिए शिक्षित होने की आवश्यकता है साथ ही पूर्व कृषि मंत्री जोगिंदर साहू ने भी समाज को संगठित रहने की सलाह दी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री रिपुसूदन साहू ने अपनी वोट की महत्व को समझने आवश्यकता पर बल दिया

 कार्यक्रम को बारी बारी से अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के विभिन्न प्रकोष्ठ के जिले से प्रखंड तक के पदाधिकारियों के द्वारा संबोधित किया गया

 कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड श्री रघुवर दास पूर्व कृषि मंत्री झारखंड श्री जोगेंद्र साहू झारखंड तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष श्री अरुण साहू श्री बिंदेश्वर साहू श्री नवीन साहू श्री बनवारी साहू श्रीदेव नंदन साहू श्री भोली साहू श्री बरहन साहू श्री धर्मेंद्र साहू श्री मुकेश मुक्ता श्री मुकेश गुप्ता श्री लखन साहू श्री सरवन साहू श्री प्रमोद साहू श्रीमती गायत्री देवी श्रीमती राखी गुप्ता श्रीमती पूनम गुप्ता श्रीमती खुशबू कुमारी श्रीमती रेखा देवी श्रीमती शोभा देवी श्रीमती राजेश्वरी देवी श्रीमती रेनू कुमारी श्री सेवा साहू श्री उत्तम साहू श्री निर्मल साहू श्री महेंद्र नायक श्री भुनेश्वर साहू श्री प्रकाश साहू श्री गणेश नारायण साहू श्री अर्जुन साहू श्री विनोद साहू श्री रमेश कुमार श्री मती देवंती देवी श्रीमती फुलवंती देवी श्री अमित कुमार श्री राम रंजन साहू इत्यादि सैकड़ों पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में समाज के महिला पुरुषों ने भाग लिया

Leave a Response