इटखोरी अवस्थित भद्रकाली महाविद्यालय में बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दुलार हजाम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने चाचा नेहरू को एक आदर्श राजनीतिज्ञ के साथ-साथ राष्ट्र निर्माता बताया। कार्यक्रम का मंच संचालन इतिहास विभाग के प्रोफेसर बालेश्वर पासवान ने किया तथा कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर सिकंदर मिस्त्री ने किया। इस मौके की अवसर पर प्रोफेसर ललित मोहन चौधरी, प्रोफेसर डॉक्टर सुरेंद्र कुमार, प्रोफेसर मंसूर आलम फखरी, प्रोफेसर पंकज कुमार प्रोफेसर कविता सिन्हा, प्रोफेसर इभा सिन्हा, प्रोफेसर मधुबाला एवं प्रोफेसर राकेश सिन्हा समेत महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थी।
संवाददाता संतोष कुमार दास