गिद्धौर (चतरा):प्रखंड मुख्यालय के कौलेश्वरी शिव मंदिर परिसर में शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा के मंदिर निर्माण को लेकर सोमवार को भूमि पूजन किया गया।भूमि पूजन पुरोहित बैजनाथ पांडेय द्वारा संपन्न कराई गई।जिसके साथ ही शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया। बताया गया कि 2023 के अंतिम तक भगवान विश्वकर्मा का भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।मंदिर निर्माण में प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ आसपास के गांव का सहयोग प्राप्त है। भूमि पूजन रामदेव राणा द्वारा किया गया।मौके पर समाज के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद राणा,पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार राणा,मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष सुरेंद्र राणा, दिनेश राणा,जीतन राणा, कार्तिक राणा,लखन दांगी,देवनारायण दांगी,भानु प्रताप सक्सेना,नगीन विश्वकर्मा,सोनू राणा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
संवाददाता कुदूस आलम