Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, July 7, 2025
Chatra News

बैठक में बीडीओ ने आवास एवं शोशल ऑडिट पर पर दिया बल।

प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षात्मक बैठक किया गया।इस बैठक में पंचायत सेवक,रोजगार सेवक,जेई,मुखि़या स्वंयसेवक व बीएफटी उपस्थित थे।बीडीओ ने एनएमएमएस नियम को चालू करने,समाजिक अंकेक्षण,दीदी बाड़ी योजना,मनरेगा,आवास,मुख्यमंत्री पशुधन योजना,स्वच्छ भारत मिशन,प्लास मार्ट शौप दूकान,आंगनबाड़ी समेत कई मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि समाजिक अंकेक्षण करने वाले सदस्यो को सहयोग करे,आवास में मजदूरो का डिंमाड अनिवार्य बताया।पीएम आवास की पहली किस्त की भूगतान के बाद मजदूरो का डिमांड करना जरुरी है। डिमांड नही करने पर आवास की दूसरी किस्त की भुगतान में काफी परेशानी होगी।वही मुख्यमंत्री पशुधन योजना को जल्द चालू करने का निर्देश दिया है। और कहा कि नये ईस्टमीट के आधार पर शेड का निर्माण करना है लंबित आवास,आवास प्लस,रिमान्ड आवस,पूर्ण आवास,नये आवास रजिस्टेशन करने समेत आवास कार्य में गति लाने के निर्देश दिया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्माणहीन शौचालय के पैसा रिकवरी किया जाएगा।बैठक में आगे कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र को अपना भवन में शिफ्ट होने के निर्देश दिया है। साथ ही पेंशन की भौतिक सत्यापन करने को कहा गया है। बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी राजकिशोर दबगर,मुखिया खेदु यादव,रोहित यादव,बीरेन्द्र यादव,किशोर यादव, उमेश रबिदास, नरेश रजक,पंचायत सेवक शेष सिंह,अनिल कुमार उपाध्याय, बसंत पासवान,रोजगार सेवक गोपाल यादव,रोजगार सेवक मुसाफिर यादव समेत सभी जेई श्रवण कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे ।

Leave a Response