चतरा :-गिद्धौर:प्रखंड कार्यालय में किसान उत्पादक संग़ठन के तहत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के द्वारा शनिवार को 18 किसानों के बीज मुफ्त सरसो का बीज वितरण किया गया।बीज का वितरण बीडीओ संजीत कुमार सिंह व प्रमुख अनिता यादव ने संयुक्त रूप से किया।इस दौरान बीडीओ ने उपस्थित किसानों को खेत मे बीज लगाने की बात कही।वितरण कार्य मे प्रखंड कृषि पदाधिकारी चितरंजन शर्मा,बीटीएम दीनदयाल प्रसाद,किसान उत्पादक संगठन के निकेत कुमार गुप्ता,तुलेशर साव सहित कई किसान उपस्थित थे
संवादाता मोहम्मद कुद्दूस
add a comment