चतरा :-गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने प्रखंड कर्मियों व मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक किया।बैठक में उपस्थित रोजगार सेवकों को जमकर फटकार लगाया।बीडीओ ने कहा कि रोजगार सेवक फील्ड में रहे।ज्यादा से ज्यादा मनरेगा मजदूरों को काम दें।साथ हीं मनरेगा से संचालित सभी पुराने योजना को जांच कर अभिलेख बंद करने का निर्देश दिया।जबकि बैठक में उलस्थित पंचायत सेवकों को प्रधानमंत्री आवास में तेजी लाने का निर्देश दिया है।बैठक में बीपीओ अजय कुमार सिन्हा,कनीय अभियंता सचिनदत्त शर्मा,पंचायत सचिव चितरंजन शर्मा,मिथलेश कुमार सिंह,महेश मिस्त्री,उजवल सिंह,रोजगार सेवक गोविंद दांगी,रोहित यादव,स्वर्णलता कुमारी,टेक्नारायण राम,सुनील कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस आलम
add a comment