चतरा:-गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने राजनीतिक पार्टी अध्यक्षों के साथ बैठक किया।बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कि गई।बैठक में उपस्थित राजनीति पार्टी के अध्यक्षों को बीडीओ ने प्रखंड के सभी बूथों पर राजनीतिक पार्टी के बूथ एजेंटों की नियुक्ति की जानकारी ली।साथ ही बीडीओ ने बताया कि 9 नवम्बर से प्रखंड के सभी बूथों पर मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा।साथ ही 1-1-2023अहर्ता रखने वाले 18 वर्ष के सभी मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने में सहयोग करने की अपील पार्टी अध्यक्षो से की।बैठक में जीपीएस मिथलेश कुमार सिंह,उजवल सिंह,भाजपा पार्टी मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार,जेएमएम प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज वर्मा,आजसू प्रखण्ड अध्यक्ष बहादुर दांगी,यदुनन्दन पांडेय सहित अन्य राजनीतिक दल के शामिल थे।
add a comment