चतरा :-गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजित कुमार सिंह ने गुरुवार को आंगनवाड़ी सेविका व जेएसलपीएस कर्मियों के साथ बैठक किया।बैठक में उपस्थित आंगनवाड़ी सेविकाओं को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना,सुकन्या समृद्धि योजना से सम्बंधित लंबित आवेदनों को तीन दिनों के अंदर प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है।आंगनवाड़ी बच्चों को सही समय व मापदंड के अनुसार पूर्ति करने,आंगनवाड़ी केंद्र सुबह 8 बजे से 1 बजे तक खोलने का निर्देश सम्बंधित सेविकाओं को दिया है।समर अभियान के तहत कुपोषित बच्चों का सर्वे 50 प्रतिशत ही हुआ है,जिसे ले बीडीओ ने आगंनवाड़ी सेविकाओं को जल्द 100 प्रतिशत करने का निर्देश दिया है।बैठक में सेविकाओं ने बीडीओ से आंगनवाड़ी केंद्र में बर्तन नहीं होने की शिकायत की है।बीडीओ ने एलएस को दो दिनों के अंदर आंगनवाड़ी केंद्र में क्या क्या बर्तन चाहिए इसकी सूची मांगी है।जिला से आपूर्ति करने की बात बीडीओ ने कहा।बैठक में महिला पर्यवेक्षिका उर्मिला देवी आंगनवाड़ी सेविका सुनैना देवी सहित अन्य उपस्थित थे।
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस आलम