चतरा : बिजली विभाग के शहरी जेई मंटू शर्मा का तबादला चतरा से विभाग द्वारा किया गया जिसे लेकर आज बिजली विभाग कर्मियों ने विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें विभाग के कर्मियों ने जेई मंटू शर्मा को हाथ घड़ी,बैग, बुक वगैरा देकर विदाई किया साथ ही कर्मियों ने फूल का माला पहनाया और उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया इस कार्यक्रम में एसडीओ रामानंद पासवान, सुदेश कुमार बड़ा बाबू, जेई अशोक कुमार,शुभम कुमार कैसियर, बिजली मिस्त्री मोहम्मद सलीम, अमन कुमार टोप्पो, बाल वीर सिंह, आशीष कुमार,बंटी कुमार उपस्थित थे
add a comment