Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

बाल विवाह प्रतिषेध पर जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन, सभी हितधारकों ने कहा बाल विवाह संवेदनशील मुद्दा है जिसे मिलकर रोकने की ज़रूरत है

 चतरा जिला परिषद के उत्सव पैलेस में उपायुक्त आबू इमरान के दिशा निर्देशन में समाज कल्याण के तत्वाधान में बाल विवाह प्रतिषेध पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डीआरडीए निदेशक सह प्रभारी डीडीसी अरुण कुमार एक्का उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमणि कुमारी व संचालन अध्यक्ष बाल कल्याण समिति चतरा धनंजय तिवारी ने किया। प्रशिक्षक के रूप में मास्टर ट्रेनर प्रकाश राणा शामिल थे। वक्ताओं ने इस अवसर पर बाल विवाह पर चर्चा करते हुए कहा कि बाल विवाह एक संवेदनशील मुद्दा है, इसके रोकथाम के लिए विशेष रूप से बाल विवाह प्रतिशत अधिनियम 2006 बनाया गया है और इस कुप्रथा को रोकने के लिए सभी की जिम्मेवारी तय की गई है। इसके अलाव बाल विवाह को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिनिधियों को सक्रिय होकर कार्य करने पर जोर दिया। सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष श्री तिवारी ने बाल विवाह के दुष्परिणामों एवं उससे सम्बंधित प्रभावी कानूनों के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षक श्री राणा ने सभी समाज प्रमुखों से आग्रह करते हुए बाल विवाह के प्रति जागरूकता लाने एवं बाल विवाह प्रति मुखर होने की बात कहते हुवे कहा की आप सभी को यदि बाल विवाह की जानकारी मिलती है तो तत्काल सूचना पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति, प्रखंड स्तरीय, ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रखंड के बीडीओ, स्थानीय थाने तथा हेल्प लाईन नम्बर 1098 व 181 में दे सकते है। उक्त कार्यशाला में डीसीपीओ अरूणा प्रसाद, सीडब्ल्यूसी सदस्य श्वेता जयसवाल, मुकेश पांडे, पिंकी कुमारी, जिप सदस्य देवनंदन साहू, इटखोरी जिप सदस्य सरिता देवी, इटखोरी सीडीपीओ सह बीडीओ अन्वेशा ओना, गिद्धौर बीडीओ संजीत कुमार सिंह, सदर बीडीओ गणेश रजक, कुंदा बीडीओ खगेश कुमार, कन्हाचट्टी बीडीओ हुलास महतो, पत्थलगड़ा बीडीओ मोनी कुमारी के अलाव विभिन्न पंचायतों के मुखिया, आंगनबाड़ी सेविका तेजस्विनी से जुड़ी महिलाएं आदि उपस्थित थीं।

Leave a Response