गिद्धौर :-चतरा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान में बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रज्ञा वाजपेई थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बाल श्रम, बाल विवाह सहित अन्य कानून की विस्तृत जानकारी विद्यालय के बच्चियों को दिया।उन्होंने कहा बाल विवाह व बाल श्रम कानूनन अपराध है। उन्होंने विद्यालय के बच्चियों से अपने अपने अभिभावकों को कानून के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। शिविर के पश्चात बाल विवाह रोकने को लेकर जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ हुआ जो संपूर्ण गांव का भ्रमण किया। इस क्रम में ग्रामीणों से अपनी बच्चियों का विवाह कम उम्र में नहीं करने की अपील किया।जबकि किसी अभिभावक द्वारा अपनी बच्चि की शादी कम उम्र में किए जाने की सूचना देने की भी अपील किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षिका नीतू कुमारी,पीएलभी शंभू कुमार राणा,कुमारी शारदा भारती, चंदा कुमारी,संगीता कुशवाहा,प्रभु यादव के अलावा कई अन्य उपस्थित थे।
संवाददाता कुदुस आलम