चतरा :-गिद्धौर प्रखंड के बांय मोड़ से इचाक जाने वाली मुख्य पथ में पड़ने वाला दौरवा नदी पर बना पुल काफी जर्जर हो गई है। कभी भी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।पुल का एक पाया ध्वस्त हो गया है।बताया गया कि बांय व इचाक गांव के सिमना पर स्थित दौरवा नदी पर लगभग 25 वर्ष पहले पुल का निर्माण किया गया था। परंतु एक बार भी पुल की मरम्मत नहीं की गई है। वैसे में धीरे-धीरे पुल काफी जर्जर हो गया है।जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों में दहशत का माहौल है क्योंकि ध्वस्त हुए पुल के पाया से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।ग्रामीणों का कहना है कि किसी दिन भारी वाहन पुल से गुजरता है।तो पूल उसी दिन ध्वस्त हो सकता है। बांय से इचाक तक सड़क कालीकरण तो बनाया गया। परंतु जर्जर पुल का मरम्मत नहीं किया गया। ग्रामीणों ने पथ प्रमंडल विभाग के साथ-साथ उपायुक्त से उक्त पूल को जल्द मरम्मत कराने की मांग किया है।बताते चले की इस सड़क से प्रखंड के दर्जनों गांव के साथ साथ इटखोरी व कन्हाचट्टी प्रखंड के भी कई गांव के लोग इस सड़क से आवागमन करते हैं। यहां तक की यह सड़क व पुल चतरा हजारीबाग जिला को भी जोड़ता है।पुल से प्रखंड के पिंडारकोण,गड़के,चक्रवार,सरहेता,इचाक,उमाढ़ाकी,जमुआ,बंदिया, पूर्णाडीह,चिरैयां,बांय सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों को आवागमन रहता है।
संवाददाता कुद्दूस आलम