चतरा :-गिद्धौर प्रखंड के बारिसाखी पंचायत सचिवालय भवन में सोमवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर चौपारण के बहेरा आश्रम के तत्वधान में आयोजित की गई। शिविर में 90 लोगों का नेत्र जांच निशुल्क किया गया।जिसमे 35 लोगों का मोतियाबिंद पाया गया। मोतियाबिंद पाए गए लोगों का निशुल्क इलाज बहेरा आश्रम में किया जाएगा।नेत्र जांच डा.विवेक कुमार सोनी द्वारा किया गया।बताया गया की मंगलवार को गिद्धौर पंचायत सचिवालय भवन में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि दिनेश भारती,उप मुखिया वीरेंद्र उर्फ विकास पांडेय द्वारा फीता काटकर किया गया।मौके पर शिवम कुमार केसरी,पवन कुमार राणा, प्रभात कुमार सहित अन्य
संवाददाता कुदूस आलम
add a comment