चतरा सदर थाना क्षेत्र के भेड़ी फार्म के पास बाल विक्रम कुमार पिता बालमुकुंद रामा के साथ लोगों ने फर्जी पुलिस बनकर फोन पे के माध्यम से 30 हजार रुपए ट्रांसफर डरा धमका व मार पीट कर करा लिया और मोबाईल फोन व मोटर साईकल छीन लिया जिसके बाद बाल विक्रम कुमार ने सदर थाना मे कुल आठ लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया घटना को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय चतरा के द्वारा कांड का त्वरित उदभेदन हेतु पु०नि० सह थाना प्रभारी सदर थाना चतरा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्तों मे मो0 राजा उर्फ मजहर आलम पिता मो0 सहज आलम सा० नगवां थाना, आदर्शकुमार राय उर्फ RDX पिता स्व0 मुकेश राव सा० हुमार थाना प्रतापपुर,आदित्य कुमार उम्र पिता मुनी यादव सा0 सजना ब्लॉक रोड चतरा थाना सदर, मुकेश कुमार सोनी उर्फ शनीचर पिता स्व० बिनोद प्रसाद सोनी सा) बाजार टांड थाना सदर जिला चतरा का नाम शामिल है गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से रियल मी का स्मार्ट फोन एक, टेक्नो स्पार्क कम्पनी का स्मार्ट फोन एक, के०टी० एम० ड्युक 200 मोटर साईकिल जिसका रजि0 नं0 JH01CM-9543 एक रेडमी कम्नपी का स्मार्ट फोन, एक TVS अपाची मोटर साईकिल जिसका रजि0 नं0 JH13H 1215 जप्त किया गया गिरिफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सदर थाना ने कांड संख्या 107/23 धारा 341/342/323/379/420/419/120B/34 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
add a comment