प्रैगो फैशन एंड बुटीक का मंत्री ने किया उद्घाटन फैशन डिजाइनिंग की सुविधा चतरा के लिए सौगात – सत्यानंद भोक्ता महिलाओं का ड्रीम ड्रेस की उपलब्धता हमारी जिम्मेदारी- संगीता मांझी
चतरा – रविवार को अजन्ता प्रेस गली में प्रैगो फैशन एंड बुटीक का विधिवत उद्घाटन श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने फीता काट कर किया। उद्घाटन के मौके पर श्री भोक्ता ने कहा कि चतरा जैसे छोटे शहर में ऐसे बड़े शुरुवात होना चतरा वासियों के लिए लाभप्रद साबित होगी खास कर महिलाओं को अपने मन चाहे डिजाइनिंग मिल पाएगा।पैग्रो फैशन एंड बुटीक के ऑनर सह प्रोफेसनल फैशन डिजाइनर श्रीमती संगीता मंझी ने बताया कि मैं फैशन डिजाइनिंग में रायपुर से बीटेक की हूं। दिल्ली में सीनियर फैशन डिजाइनर के पद पर काम कर चुकी हूं। दिल्ली, भुनेश्वर, देहरादून, रायपुर में नैशनल लेवल पर फैशन शोज भी की हुं। 2019 में बेस्ट डिजायनर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है। मैं अपना प्रेगो लेबल का शुरुवात चतरा से कर रही हूं जिसमें पार्टी वेयर, केजुवल वेयर, ब्राइडल वेयर एवं सभी प्रकार की डिजाइनिंग यहां पर होगा। कस्टमर के पसंद के अनुसार उनके लिए कपड़े स्वयं हाथ से डिजाइन किए जाएंगे। बजट फ्रेंडली का ध्यान रखा जाएगा। आपका ड्रीम ड्रेस हमारे यहां उपलब्ध है। मौके पर राजद जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव, सुभाष सिंह, गौतम सिंह, दीपक शर्मा, राजेश कुमार, जवाहर प्रसाद,अरुण कुमार अरविंद सिंह, चंद्रदेव सिंह, महावीर राम समेत कई लोग मौजूद थे।