Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

प्रमुख बनाने को लेकर दी जा रही धमकी एक के विरुद्ध थाना में आवेदन

 मयूरहंड(चतरा)कहते हैं न खिसयाल बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत संभावित प्रमुख उम्मीदवार पर सटीक बैठ रहा है।सोकी पंचायत से नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्या निकिता कुमारी के पति बिक्रम मेहता प्रमुख की सपना संजोए निर्वाचित चार सदस्यों के बदौलत फुले नहीं समा रहे थे। पर कुछ ऐसा समीकरण बिगडा की उनका सपना धराशायी हो गया और थाना क्षेत्र के परासी गांव निवासी सह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022के मयूरहंड क्षेत्र से जीप सदस्य प्रत्यासी रहे सुधीर कुमार गोप को रविवार देर रात वाटशप पर धमकी देना चालू कर दिया। इसी के निमित श्री गोप ने मयूरहंड थाना के अलावा एसपी और डीआईजी को ढेबादरी गांव निवासी विक्रम कुमार मेहता के खिलाफ धमकी देने का आवेदन दिया।आवेदन में उन्होंने प्रमुख बनाने को लेकर कुछ विवाद बताया है।इसी बात को लेकर मोबाइल के वाटशप पर कुछ धमकी देने की बात बताया है।इस संबंध में थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने बताया कि सुधीर गोप ने आवेदन दिया है।जांच की जा रही है।जांचोपरांत आवेदन के आधार पर विधि संवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मयूरहंड:(राजकुमार)

Leave a Response