Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

प्रतापपुर:- वितीय साक्षारता, जागरूकता,सह ग्राम सभा का किया गया आयोजन ।

प्रतापपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत सचिवालय में मंगलवार को वितीय साक्षारता एवं जागरूकता कार्यक्रम सह ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।यह कार्यक्रम झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक एवं जेएसएलपीएस के तत्वाधान मे किया गया ।इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के श्रीकांत कटारे,चतरा डीडीएम नवार्ड मृत्युंजय कुमार, एफएलसी कैडर राखी सिन्हा झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक संजीव कुमार पांडेय, बीपीएम नीरज सिंह सहित कई कर्मी व आजिविका सखी मंडल की दर्जनो समूह की महिलाएं शामिल थी।इस कार्यक्रम मे डिजिटल लेन- देन बैंक प्रोडक्ट,पी एम सुरक्षा बीमा,जीवन ज्योति ,अटल पेंशन योजना के बारे मे विस्तार से बताया गया ।साथ ही रामपुर पंचायत अन्तर्गत कसमार, परहियाडीह, रामपुर,बलवादोहर के सखी मंडल की महिलाओ का ऋण लिंकेज हेतू वितीय दस्तावेज, सभी तरह के पंजी की जांच किया गया ।मौके पर कई महिलाओ का अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन बैंक को समर्पित कियागया। मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीकांत कटारे, डीडीएम नवार्ड मृत्युंजय कुमार ने कार्यक्रम में शामिल महिलाओ को आजिविका के क्षेत्र मे होने वाले परेशानियो से अवगत हुये ।उन्होने महिलाओ को कहा कि आप सब सखी मंडल की महिलाओ को आजिविका के क्षेत्र मे आगे बढाने, समय समय पर ऋण मुहैया कराने सहित समय समय पर वितीय साक्षारता सह प्रशिक्षण दिया जाता रहेगा।आप स्वंय ईमानदारी, लगन व मेहनत से आजिविका को बढाने का कार्य करे।इस कार्य में सक्रीय भूमिका निभा रही जेएसएलपीएस के पदाधिकारी व कर्मियो को मैं धन्यवाद देता हुं।मौके पर सीसी मनोज कुमार ,वीकेश कुमार,सक्रीय महिला,सखी मंडल की सैकडो महिलाएं शामिल थे।

Leave a Response