प्रतापपुर थाना क्षेत्र में देशी कट्टा लेकर घुमने वाले 20 वर्षिय युवक गुड्डु को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र मंझगांवा गांव गुड्डू के घर से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार कर दौरान पुलिस युवक के घर एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतुस बरामद किया है।इस संबंध में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया की चतरा पुलिस कप्तान द्वारा सूचना मिला की मंझगांवा निवासी गुड्डू भारती पिता दुखी भारती अपने घर में देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतुस छीपाकर रखा है उक्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर गुड्ड को गिरफ्तार किया गया एवं घर में रखे देशी कट्टा एवं जिंदा कारतुस को बरामद कर लिया है हालंकी पुलिस को देखकर गुड्डु भारती भागने लगा था लेकिन पुलिस ने उसे दौड़कर धर दबोचा है।
add a comment