चतरा :-गिद्धौर प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड दिवस आरम्भ की गई।इसमें बीडीओ संजीत कुमार सिंह,सीओ जयशंकर पाठक के अलावे बैंक,शिक्षा विभाग सहित कई विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुवे।बैठक में निर्वाचन कार्य के अलावे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई।बीडीओ ने निर्वाचन कार्य मे उत्कृष्ट कार्य कर रहे बीएलओ को सराहना की।उन्होंने बताया कि टीम वर्क के चलते प्रखंड में आधार सीडिंग का कार्य बेहतर रहा है.उन्होंने 19 व 20 को विशेष कैम्प का आयोजन कर फॉर्म 6,7 व 8 भरने की विस्तृत जानकारी दी।शिक्षकों व बैंक कर्मियों को आपस मे समन्वय बना कर इस माह के अंत तक सरकारी स्कूल के सभी बच्चों का खाता खोलने का निर्देश दिया.ताकि उन्हें समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.उन्होंने आंगनबाड़ी,मनरेगा,पीएम आवास समेत अन्य कई योजनाओं की समीक्षा कर इसमे तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही प्रखंड मुख्यालय में संचालित स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई रखने का स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया।बैठक में सिओ जयशंकर पाठक ने स्कूली बच्चों का प्रज्ञा केंद्र में जमा जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा करते हुवे अधिक से अधिक बच्चों का प्रमाण पत्र बनवाने का निर्देश दिया.बीडीओ ने बताया कि,प्रत्येक माह के शुक्रवार को प्रखंड दिवस मनाने की शुरुआत की गई है.इससे सरकारी कर्मचारियों में आपस मे समन्वय बनाकर सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जायेगा.बैठक में बीओआई गिद्धौर के शाखा प्रबंधक विवेक कुजुर, झारखंड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक,बिनोद पासवान,शिक्षा विभाग के बीपीओ पुनीत मृदा,मनरेगा बीपीओ अजय कुमार सिन्हा, बिटीएम दीनदयाल महतो,सभी बूथों के बीएलओ,जेएसएलपीएस के अलावे कई विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सुजाता मोहम्मद कुद्दूस आलम