Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

पेंशन नही मिलने से विक्लांग एवं वृद्धाओं को हो रही है परेशानी

चतरा/ प्रतापुर प्रखंड के विभिन्न गांव व पंचायतो के विक्लांग,वृद्ध एवं विधवा लोगो को विगत पांच माह से पेंशन नही मिल रही है। पेंशन को लेकर विकलांग एवं वृद्धाएं काफी परेशान हैं। तथा अपने पेंशन की जानकारी लेने व पूछने को लेकर प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। पेंशन नही मिलने से उनलोगो पर आर्थिक तंगी छा गई है। वैसे वृद्धाओ को हमेशा दावा की जरूरत पडती है, लेकिन पैसे के अभाव में दवा खाना छोड़ दिया है।प्रखंड के बभने के विक्लांग गौतम पासवान,नन्दकिशोर पासवान, अबूफजल हैदरी,यशोदा देवी,सुखु भारती समेत अन्य ने बताया कि बीते पांच माह से विक्लांग पेंशन नही मिल रहा है। पेंशन नही मिलने से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इधर-उधर से पैसे मांगकर अपनी जरूरत के समान खरीद रहा हूं। पेंशन नही मिलने की वजह से अपने ट्राई-साईकिल का मरम्मति नही करा पा रहा हूं।जिससे चलने-फिरने मे काफी परेशानी होती है। फिलहाल दुसरे विक्लांग दोस्त के साईकिल से घूम रहा हूं।घर में खाने को कुछ नही है, पेंशन की आस मे कई राशन दूकान से उधार राशन ले चुका हूं ।लेकिन अधिक उधार पैसे हो जाने से अब दूकानदार उधार समाग्री देना बंद कर दिया है। जिससे आर्थिक तंगी के मार झेलनी पड रही है। पिछले पांच माह से सभी का पेंशन रूका हुआ है। अधिकतर पेंशनधारियों ने बताया कि वृद्ध होने से हमेशा तबियत खराब रहती है। तथा दावा खाकर किसी तरह से जिंदा हुं। लेकिन पेंशन नही मिलने से दवा नही खा रहे हैं। पेंशनधारियो ने सरकार से जल्द पेंशन भेजने की गुहार लगया है।मौके पर धमेश्वरी देवी,मुंगरी देवी,महेन्द्र भारती,ननकु भारती समेत कई वृद्ध मौजूद थे।

Leave a Response