चतरा: सदर पुलिस ने बधार स्थित फुटबॉल मैदान से 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया. साथ ही आठ बाईक, 3215 रूपये नकद व एक सेट ताश को जब्त किया. गिरफ्तार लोगों में बधार के राजू साव, दिलीप साव, बाड़ा के ओमप्रकाश साव, धर्मेंद्र साव, बसरिया के परमेश्वर साव, सिंदुवारी के राजकुमार राम, मायापुर के धनेश कुमार, लाइन मुहल्ला के दिलीप कुमार, निर्मल कुमार, फरेंदी के मो० सगीर व खाप गांव निवासी मो० यूनुस शामिल हैं. यह जानकारी थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त फुटबॉल मैदान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना के आलोक में एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान उक्त जुआरियों को धर दबोचा गया. इस सम्बंध में मामला दर्ज करते हुए सभी को जेल भेज दिया गया. अभियान में एसडीपीओ, थाना प्रभारी के अलावा एसआई हिमांशु शेखर, प्रकाश सेठ, एएसआई सुनील कुमार, अजय कुमार व जिला बल के कई जवान शामिल थे.