पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के आदेश पर चतरा सदर थाना क्षेत्र में पोस्ता उन्मूलन को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
चतरा सदर थाना क्षेत्र के सिकीद पंचायत पंचायत अंतर्गत जलेश गांव में पोस्ता उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया वहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने लोगों का जागरूक किया और कहां पोस्ता की खेती करना नुकसानदायक है अगर कोई पोस्ता की खेती करते हैं पकड़े जाते हैं तो उन्हें 10 से 20 साल का सजा भी हो सकता है उस के बाद डाढ़ा पंचायत भवन में भी लोगों को जागरूक किया गया और अफीम की खेती ना करने को लेकर प्रेरित किया गया सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन पंचायत में जागरूकता अभियान चलाया गया बरैनी पंचायत के तेलियाडीह गांव में सैकड़ों की संख्या में जमा लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी व सदर थाना प्रभारी की बात को गंभीरता से सुनते हुए शपथ लिया कि हमारे पंचायत क्षेत्र में पोस्ता की खेती नहीं होगी और कोई बाहर से आकर किसी को खेती के लिए प्रेरित करता है तो उसकी सूचना पुलिस को देंगे और तीनो पंचायत के लोगो ने शपथ लिया की हमलोग अपने गांव को पोस्ता मुक्त गांव बनाएंगे