गिद्धौर (चतरा): गंगा स्मारक उच्च विद्यालय के मैट्रिक 2000 बैच के छात्र छात्राओं ने मिलन सह वनभोज समारोह आयोजित किया।यह आयोजन जिले के धार्मिक नगरी मां भद्रकाली में किया। समारोह का नेतृत्व प्रमोद कुमार,सुमन कुमार,शिव कुमार उर्फ लालो,नीतीश कुमार आदि कर रहे थे। समारोह में पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक दूसरे मित्र को सहयोग करने व साथ निभाने का वादा किया। जबकि नव वर्ष 2023की अग्रिम बधाई भी दिया। समारोह में विभिन्न विषयों पर आपसी चर्चा भी किया। जिसके पश्चात सभी मित्रों ने मिलकर वन भोज का आनंद उठाया। कार्यक्रम में अजय कुमार,रामदेव साव,संटू कुमार,राजेश कुमार,हरी साव,प्रकाश भारती, संजय दांगी,संजय यादव,राकेश गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता सहित अन्य थे।
संवाददाता कुदूस आलम
add a comment