पिकअप वाहन व स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर में तीन घायल,इलाज के लिए भेज गया सदर अस्पताल चतरा।
चतरा:-गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगपुर गांव के खलहाखुदी समीप रविवार को पिकअप वाहन व स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गई।जिससे दो लोग गम्भीर रूप से घायल व एक को हल्की चोट लगी है।घायल में चतरा जिला के जेएमएम जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति की मां जीरा देवी है।जबकि दूसरा व्यक्ति बिहार शेरघाटी के हजरी साव व मिथुन मांझी है। ग्रामीणों ने घटना की सुचाना पुलिस को दी।सुचाना मिलते ही गिद्धौर थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल घटना स्थल पर पहुंच दोनों वाहनों को कब्जे में लिया और घायल तीनो लोगों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिये सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।बताया गया कि पिकअप वाहन बिहार के शेरघाटी से कुटी लेकर पत्थलगड़ा जा रहा था।इसीबीच हजारीबाग की ओर से एक स्कॉर्पियो चतरा की ओर जा रही थी।इसीबीच अचानक टेम्पू आगया,और टेम्पू से साइड लेने के क्रम में अचानक दोनों वाहन अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन व स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गयी।जिसे दोनों वाहन छती ग्रस्त हो गया।जबकि तीन लोग घायल हो गये।मौके पर अवर निरीक्षक टिकवानंद भगत व पुलिस के जवान सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे