Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

पासवान समाज का दो दिवसीय राह पूजा हुई संपन्न

 इटखोरी प्रखंड के परोका गांव में मंगलवार को पारंपरिक तरीके से पासवान समाज का दो दिवसीय राह पूजन संपन्न हो गया। अंतिम दिन भगत जगदीश पासवान और पुजारी राजेंद्र पासवान समेत गांव के कई लोगों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ जलते अंगारों पर खाली पांव चले। इस दौरान उनके पांव में छाले तक नहीं पड़े। पूजा-पाठ के दौरान भगवान राहु को पासवान समाज के लोग श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-पाठ की। इसके बाद भगत जगदीश पासवान ने तलवार पर चढ़कर नंगे पांव नृत्य भी किया। फिर भगत ने ऊंचे खूंटे लहबर पर चढ़कर प्रसाद में बने चावल के लड्डू श्रद्धालुओं के बीच फेंके। जिसे श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ ग्रहण किया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान परोका पासवान समाज के लोगों ने बाहर से आए मुख्य अतिथि राजपुर थाना प्रभारी विकास पासवान, चौपारण के बैजू गहलोत, जिला परिषद सुनील पासवान और रामशंकर पासवान आदि को पगड़ी पहनाकर और गमछा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ पासवान समाज का दो दिवसीय राह पूजन संपन्न हो गया। पासवान समाज के लोगों ने कहा कि हमारे यहां कई दशकों से राह पूजन हो रही है। पासवान समाज के लोग राहु भगवान के नाम से पूजन करते हैं। जिसे हम लोग राह पूजन कहते हैं। राहु भगवान हम लोगों को सुख-समृद्धि और संतान की प्राप्ति देते हैं। इस पूजा को सफल बनाने में बसंत पासवान, अरुण पासवान, रामस्वरूप पासवान, आदित्य पासवान, इंद्रदेव पासवान, रोहित पासवान, अजय पासवान, आनंद पासवान, और रामानंद पासवान समेत परोका पासवान समाज के लोग जुटे रहे। मौके पर बड़ी संख्या में इटखोरी प्रखंड के विभिन्न गांव के लोग पूजा पाठ और जलते अंगारों पर नंगे पांव भगत और लोगों को चलते हुए देखने पहुंचे थे।

 संवाददाता संतोष कुमार दास 

Leave a Response