पशुधन योजना चयन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन लाभुकों को 75 से 90 प्रतिशत अनुदान पर दी जाएगी गाय,बकरी व बत्तख
चतरा :-गिद्धौर प्रखंड के बारिसाखी पंचायत भवन में शनिवार को पशुधन योजना चयन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया सुमीरा कुमारी व संचालन पंचायत सचिव महेश मिस्त्री ने किया। ग्राम सभा में पशुधन योजना के तहत गाय, बकरी,शुगर,बत्तख,मुर्गी पालन से संबंधित लाभुकों का का चयन किया गया। बताया गया कि लाभुकों को 75 से 90 प्रतिशत अनुदान पर गाय बकरी,शुगर,बत्तख, मुर्गी,बकरी दिया जाएगा। मौके पर पंचायत के कई ग्रामीण के साथ-साथ कई कर्मी भी उपस्थित थे।
संवाददाता कुदुस अलाम
add a comment