Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Palamu News

पलामू:-महावीर राम जातिय प्रताड़ना कांड के अभियुक्तों को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विशाल जन प्रदर्शन व धरना सम्पन्न

पलामू में झारखण्ड क्रांति मंच,भाकपा माले,हुल झारखण्ड क्रांति दल,फूलन देवी विचार,भीम आर्मी, राष्ट्रीय बौद्ध महासभा,बहुजन समाज पार्टी,एससी एसटी ओबीसी एण्ड माइनारिटीज एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में अम्बेडकर पार्क से चलकर सैंकड़ों की संस्था में विशाल आन्दोलनकारियों ने विशाल जन प्रदर्शन करते हुए महावीर राम व उनके परिजनों पर प्राणघातक हमले के सभी नामजद अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग से सम्बन्धित आक्रोशपूर्ण नारेबाजी करते हुए डीसी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना व सभा में तब्दील हो गई।

धरना व सभा की अध्यक्षता हुल झारखण्ड क्रांति दल के नेता चन्द्रानन महतो व संचालन एससी एसटी ओबीसी एण्ड माइनारिटीज एकता मंच के रवि पाल ने किया।सभा में राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के संयोजक रामप्रसाद बौद्ध,सुषमा बौद्ध,फूलन देवी विचार मंच के शैलेश चन्द्रवती,माले व अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदीप विश्वकर्मा,बसपा नेता अधि० विनोद सोनी,बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राजन उर्फ राजेश मेहता, झारखण्ड क्रांति मंच के जिलाध्यक्ष विजय राम, झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय महासचिव विश्वनाथ राम, केन्द्रीय सचिव निर्मला कुमारी, राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष रामनाथ चन्द्रवंशी,भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शशिकांत रंजन, प्राउटिस्ट समाज के अध्यक्ष प्रयाग राम व मगही समाज के जिला सचिव जगदीश सिंह ने संघर्ष का हुंकार भरते हुए कहा कि घटना के 19 दिन बाद भी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बदले आन्दोलनकारियों को फंसाने के लिए घर में अभियुक्तों से आग लगवाकर झूठे मुकदमें में फंसाने का षड्यंत्र रच रही है।कभी महावीर राम के उपर अपहरण का मुकदमा किया जा रहा है तो कभी अभियुक्तों से केस उठाने की धमकी दी जा रही है,जो निंदनीय है।

Leave a Response