परिवहन विभाग व खनन विभाग की संयुक्त कार्यवाई चतरा, इटखोरी व हंटरगंज में सघन छापामारी, गया से चतरा की ओर आ रही बिना रूट परमिट यात्री बस पर हुई कार्यवाई टैक्स फेल ईंट लदी ट्रक व तेल टैंकर बरामद
चतरा। आज देर शाम जिला परिवहन विभाग व जिला खनन विभाग ने चतरा, हंटरगंज व इटखोरी प्रखंड में संयुक्त कार्यवाई की गई। इस क्रम में 15 छोटे बड़े वाहनों की जांच की गई। जिसमे कोयला ट्रक,बस व ईंट लदा ट्रकों की सघन जांच की गई। इस बाबत जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जांच के क्रम में करीब 10 वाहनों के कागजात दुरुस्त पाए गए। वहीं 05 वाहनों के कागजातों में त्रुटि पाई गई है। उन्होंने बताया की हंटरगंज में जांच के क्रम में गया से चतरा की ओर आ रही यात्री बस संख्या BR 02 PB 6205 की जांच की गई। जांच के क्रम में उक्त बस का रूट परमिट फेल पाया गया। वहीं कई वाहनों का टैक्स,पॉल्यूशन व लाइसेंस फेल है। डीटीओ ने बताया कि इन वाहनों से फाइन लिया जाएगा। वहीं जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास ने बताया कि चतरा शहर के टीओपी वन के समीप से बालूमाथ की ओर से आ रही बाबा भट्ठा से ईंट लेकर आ रही छतीसगढ़ नम्बर की ट्रक संख्या CG 04 MC 1274 पकड़ी गई है। इस ट्रक को स्थानीय सदर थाना के सुपुर्द किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खनन विभाग भट्ठे की सत्यता की जांच करेगा। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्यवाई की जाएगी। वहीं डीटीओ ने बताया कि ईंट लदी ट्रक का टैक्स फेल है। इसपर परिवहन अधिनियम के तहत कार्यवाई की जाएगी।