इटखोरी : शुक्रवार को परसौनी में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए शांति समिति की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए की इंस्पेक्टर शिव प्रकाश ने कहा कि यह त्यौहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए बना है। इसलिए शांतिपूर्ण माहौल में इसे मनाएं। बीडीओ अन्वेशा ओना ने कहा त्यौहार आप लोग शांति और खुशियों के साथ में अच्छा से मनाये किसी तरह का विवाद या घटना होती तो उससे आपका पंचायत का नाम खराब होती है और आप लोगों भी नाम खराब होती है आप लोग अच्छा से त्यौहार मनाएंगे तो परसान को अलग आने की और चौकना रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी है! आप लोग थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा ने भी संबोधित किया।थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा ने कहा की ये हम सभी लोगों का त्यौहार है कोई भी त्यौहार हो होली या मुहर्रम सभी त्यौहार में आप लोग मजबूत बन कर के खड़ा रहेंगे तो किसी तरह का कोई परेशानी नहीं होगी और मुझे भी खुशी होगी, मेरा क्या है की में यहां जीवन भर के लिए के नहीं आए हैं फैलाने वाले व्हाट्सएप ग्रुप में चलने वाले खबर पर नजर अंदाज नहीं करने के लिए सभी समिति अध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा की त्यौहार मिल कर मनाएं! इस बैठक में हुए पूर्व मुखिया श्याम प्रसाद सिंह, परसौनी पंचायत मुखिया पति बलेश्वर साव, पिंटू कुमार सिंह, कृष्णा साव, असमिति कुमार सिंह मो फेयाज खान,इंदरदेव कुमार दास, सकलदेव सिंह, विक्रम साव, दोनों सामुदाय के सैकड़ो में उपस्थित थे।
इटखोरी / संतोष कुमार दास