Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
अपराध

पत्नी के नाजायज संबंध से नाराज पति ने की पत्नी डंडे से की पिटपिटकर हत्या, हत्यारा पति गिरफ्तार,

चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के पाराडीह गांव से पुलिस ने बीते 17 जून को एक महिला का शव बरामद किया था। इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलाशा कर दिया। सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अवैध संबंध को लेकर पति ने पत्नी को लाठी से पिट पीटकर हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था। जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस के डर से वह दूसरे जगहों पर रह रहा था। उन्होंने बताया कि चरकु भईया शुक्रवार को बस बाहर जाने का फिराक में था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद वह अपने अपराध कबूल लिया। जिसके बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। अभियान में एसडीपीओ अविनाश कुमार, पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज पाल के अलावा सदर थाना के पुलिस बल जवान शामिल थे।

Leave a Response