Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
अपराध

पति ने पत्नी की हत्या कर जंगल में फेंका शव, पुलिस ने किया बरामद

चतरा. सदर थाना क्षेत्र के पाराडीह पंचायत के आरूदाना जंगल से सदर पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया हैं. जिसकी पहचान पाराडीह गांव निवासी ननकी देवी (35) पति चरकू भुइया के रूप में हुई हैं. जानकारी के अनुसार पति व पत्नी में विवाद हुआ था, इसके बाद गुस्से में आकर पति ने पत्नी की हत्या कर शव उक्त जंगल में फेंक दिया. इसके बाद पति ने फोन के माध्यम से परिजनों को पत्नी का शव जंगल में होने की बात कहीं. परिजन व ग्रामीण जंगल पहुंचकर शव देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी. एसडीपीओ अविनाश कुमार, प्रभारी सदर थाना प्रभारी मनोज पाल व महिला थाना प्रभारी गायत्री कुमारी दल बल के साथ जंगल पहुंचे, जहां से शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया से हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. बहुत जल्द मामला का खुलासा किया जाएगा.

Leave a Response