चतरा : शहर के अंसार नगर मोहल्ले में शबेबरात पर किए जा रहे आतिशबाजी में 5 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। पांचो बच्चों को आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्रार्थमिक उपचार के बाद 2 बच्चों को बेहतर उपचार के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। जबकि 2 बच्चों का उपचार सदर अस्पताल में ही किया जा रहा है।वहीं एक का इलाज आरबी अस्पताल मे चलरहा है दोनों बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और न्यूज़ बनाकर स्थिति का जायजा लिया सभी चारो बच्चे एक ही परिवार से थे। इस हादसे के बाद पुरे मोहल्ला मे गम का माहौल बताया जाता है
add a comment