चतरा नोर्थ के नये सहायक विधुत अभियंता हरि मोहन चौधरी ने पदभार गृहण किया , पुर्व के सहायक विधुत अभियंता रम नन्दन पासवान ने तीन बजे कागजी कारवाई के बाद अपनी पद को नये सहायक विधुत अभियंता हरि मोहन चौधरी को सौप दी,नये सहायक विधुत अभियंता को बुके देकर साइ कमप्यूटर लिमिटेड ने स्वागत किया इस मौके पर चतरा इनचार्ज टीम के चंदन, पप्पू ,जाहिर, महसुस,यमुना,ऑपरेटर, विकास, निरज, विक्रम मौके पर उपस्थित रहे ।
add a comment