Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 8, 2025
Chatra NewsDhanbad News

निरसा बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना

निरसा बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अंकुर बायोकेमिकल शराब कारखाना द्वारा खुदिया नदी में की जा रही अवैध खनन, नदी में बहाए जा रही जहरीली केमिकल एवं धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना में ली गई अवैध व्यवसायिक कनेक्शन के खिलाफ निरसा प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ हुआ । मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व जिप सदस्य मन्नू तिवारी ने कहा कि अंकुर बायोकेमिकल शराब कारखाना के करतूतों से आसपास की जनता लंबे समय से परेशान है अंकुर प्रबंधन द्वारा कभी विस्थापितों के साथ कभी स्थानीय लोगों के साथ कभी अपने मजदूरों के साथ तरह-तरह परेशान किया जाता है एवं आवाज उठाने वालों को या तो पैसे का प्रभाव दिखाकर खरीद लिया जाता है या प्रशासन को मोहरा बनाकर उन पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है, कंपनी प्रबंधन के विरोध में आर पार की लड़ाई निरसा बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले लड़ी जा रही है जो अंकुर प्रबंधन पर अपराधिक मुकदमा दर्ज होने तक जारी रहेगा। मौके पर मधुरेंद्र गोस्वामी बंपी चक्रवर्ती रामदुलार गोस्वामी मनोज भारती प्रकाश भारती अरूप मुखर्जी मौसमी तिवारी रूमा मुखर्जी सुलेखा प्रजापति उज्जवल गोराई भोला चौधरी सजल दास वरुण चौधरी बबलू यादव श्यामापद गोस्वामी सुलो यादव दिवाकर राय अशोक पांडे जग्गू साव गुड्डू प्रसाद वरुण दत्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे निरसा आजाद अंसारी

Leave a Response