Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

निरंतर अभ्यास और आत्म नियंत्रण ही बेहतर खिलाड़ी बनने में सहायक होता है

 चतरा उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान आज चतरा कॉलेज में आयोजित स्थानीय विनोबा भावे विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज में पुरुष एवं महिलाओं के लिए  रायफल शूटिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। उन्हें कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया और कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास और आत्म नियंत्रण एक खिलाड़ी को बेहतर बनने में सहायक होता है।खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक शक्ति का भी विकास होता है।खेल में प्रतियोगिता की परंपरा आदि काल से ही रही है और यही गुण हमे औरों से बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि खेल में अनुशासन,समन्वय और टीम भावना के द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति की जाती है इन गुणों का हमारे जीवन के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

     उपायुक्त श्री अबु इमरान ने मौके पर रायफल शूटिंग की बारीकियों का जायजा लेते हुए कुछ लक्ष्य को शूट कर लोगो का उत्साहवर्धन भी किया। 

प्रतियोगिता 3 नवम्बर से 4 नवम्बर 2022 तक आयोजित होगी।इस प्रतियोगिता में चतरा जिले के साथ साथ कोडरमा,हजारीबाग,भुरकुंडा के प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहे हैं।  मौके पर मुख्य रूप से जिला खेल पदाधिकारी तुषार रॉय, कॉलेज के प्राचार्य,प्रोफेसर मनीष दयाल,प्रोफेसर मुकेश झा,प्रोफेसर एल्विन,प्रोफेसर प्रेम बसंत बाखला सहित कॉलेज के अनेक शिक्षक शिक्षिकाएँ और स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Response