Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

नहीं मिल रही है पीएम आवास की दूसरे किस्त की राशि आखिर कहां से लगी है रोक दर्जनों आवास का दिवार कार्य पूर्ण छत ढलाई को तरस रहे लाभुक

 सरकार की जन कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास सरकार ने हर गरीब को ढलाई मकान देने का वादा किया मगर आज प्रधानमंत्री आवास का यह हाल है कि प्रखंड में दर्जनों आवास अधूरा पड़ा हुआ है छत की ढलाई नहीं हो पा रही हैं जबकि जिला से अक्टूबर माह के अंदर 198 आवास को पूर्ण करने का टारगेट प्रखंड कार्यालय को दिया गया है। जबकि गिद्धौर प्रखंड में अभी भी लगभग 400 आवाज लंबित पड़ा हुआ है।जिसमें 

 प्रखंड के बारियातू पंचायत स्थित जमुआ गांव की कबूतरी देवी पति सुखदेव साव नेमधारी साव,मसोमात सुनीता देवी,भी शामिल है कबूतरी देवी ने बताया कि मुझे पीएम आवास की स्वीकृति प्रखंड कार्यालय से मिली थी और प्रथम किस्त ₹ चालीस हजार रुपए ही मिला और लगभग पांच माह से आवास का दीवार कार्य पुर्ण था पर दूसरे किस्त की राशि आज तक नहीं मिली और छत ढलाई की सेंटरिंग लगी हुई थी। मिस्त्री बार-बार सेटिंग खोलने की धमकी दे रहा था अंततः भुक्तभोगी ने कर्ज उठाकर आवास के छत के ढलाई भी कर दिया है। फिर भी ढलाई का पैसा नहीं मिल पा रहा है कर्जा वाले परेशान कर रहे हैं।मालूम हो कि प्रखंड के द्वारी में नीतीश रजक,सारो देवी,स्यामलाल गंझु नागेश्वर गंझु सहित प्रखंड के विभिन्न गांव में ऐसे कई मामले हैं जिसकी छत लेवल तक कार्य किया जा चुका है परंतु दूसरी किस्त की भुगतान नहीं हो पा रही है जिसके कारण आवास के लाभुक काफी परेशान हैं और बताते हैं कि पूरी बरसात जैसे तैसे बीत गई हम गरीबों को छत का नसीब भी नहीं हुआ आखिर क्या कारण है के आवास की भुगतान नहीं हो पा रही है

Leave a Response