Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Dhanbad News

धनबाद : डिनोबिली सिंदरी स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से हुई छात्र की मौत

Sindri : डिनोबिली स्कूल सिंदरी के दसवीं कक्षा के 15 वर्षीय छात्र अश्मित आकाश की मौत अपने ही क्लास में बुधवार 23 मार्च को छात्रों के संग धक्का-मुक्की के बाद हो गई. बुधबार को लंच आवर के बाद आकाश अपने क्लास में बेंच पर बैठा. उसके कुछ समय बाद ही उसी के क्लास के छात्र सह मॉनिटर सहित अन्य छात्रों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की. कुछ देर बाद वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को बुलाया. उसे आनन फानन में स्थानीय क्लीनिक ले जाया गया. वहां से डॉ सीजी साहा ने उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

*सीसीटीवी फुटेज से सच्चाई का हुआ खुलासा*

टीचर सहित स्कूल प्रबंधन द्वारा सच्चाई को छुपाने का भरसक प्रयास किया गया. पत्रकारों सहित पुलिस को बताया गया कि छात्रों

के बीच धक्का मुक्की जैसी कोई घटना नहीं हुई है. मौके पर पहुंची संदरी पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मृतक अश्मित आकाश संग क्लास के ही कई छात्रों द्वारा धक्का मुक्की करने का खुलासा हुआ.

*स्कूल प्रबंधन पर खड़े हुए कई सवाल*

आकाश के जमीन पर गिरने के बाद लगभग 3 मिनट तक सीसीटीवी बंद पाया जाना, घटना के तुरंत बाद छात्र को उपचार के लिए ले जाने की बजाए उनके परिजनों को बुलाने में समय गंवाना सहित कई ऐसी बातें हैं जो स्कूल प्रबंधन पर बड़े सवाल खड़ी करती हैं.

*जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई : अभिषेक कुमार*

स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रशेखर फ्रांसिस ने कहा कि मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया जाएगा, जिसमें प्रशासन और प्रेस के लोग सहित छात्रों के गार्जियन शामिल होंगे. दोषी जो भी होगा, उन पर कार्रवाई होगी. सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया जा रहा है. सहपाठियों से भी पूछताछ की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन सहित अन्य पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Response