चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देशानुसार हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी एवं एएसआई सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में रात्रि में पुलिस गश्ती अभियान जोर शोर से चलाया गया ।
इस अभियान में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का सरगना चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार रात्री गश्ती के दौरान विभिन्न जगहो पर वाहन चैकिंग के दौरान दो लोगो को चोरी के मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया ।
जिसमे जजलो बाजार में धनन्जय यादव पिता रामवतार यादव ग्राम जबड़ा को चोरी के मोटरसाईकिल हिरो ग्लैमर जिसका रजि नं0- BR02K8376 एवं प्रतापपुर मोड़ के पास से मनीष कुमार पिता आशोक यादव ग्राम बलुरी थाना हण्टरगंज जिला चतरा को मोटरसाईकिल हिरो ग्लैमर जिसका रजि० नं०-BR2P-5056 के साथ पकड़ा गया है। इस सबंध में हंटरगंज थाना कांड सं0- 191/22 दर्ज किया गया है।इन लोगों के विरुद्ध धारा-379/414/420/465 भा0द०वि० दर्ज किया गया कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त धनन्जय यादव पिता रामवतार यादव ग्राम जबड़ा, मनीष कुमार पिता आशोक यादव ग्राम बलुरी दोनो थाना
हण्टरगंज जिला चतरा का रहने वाला है।इनलोगों के पास से चोरी के हिरो ग्लैमर रजि नं0- BR02K8376
मोटरसाईकिल हिरो ग्लैमर रजि0 नं0-BR2P-5056 बरामद किया गया है।